शेयर करें...
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. मंगलवार सुबह बीजेपी नेता की टुकड़ों में लाश मिली है. शिवचरण काशी का धड़ पुलिस को मिला है, सिर की तलाश पुलिस कर रही है.
बता दे कि बीजेपी नेता शिवचरण काशी 14 जून की रात को घर के बाहर से लापता हो गए थे. परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.
पालस गांव से बीजेपी नेता शिवचरण काशी लापता होने के जानकारी परिजनों ने दी थी है. शव मिलने के पहले ही परिजनों ने उनकी हत्या करने का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक शिवचरण काशी का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. परिजनों ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए थे.
हालांकि पुलिस पूछताछ जरुर कर रही थी,पर शिवचरण की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी थी. बीजेपी किसान मोर्चा केका मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की टुकड़ों में लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद है.
Owner/Publisher/Editor