टीआई ने की पत्रकार से बदसलूकी, पत्रकार यूनियन ने की कार्रवाई की मांग..

शेयर करें...

कांकेर– रिपोर्टिंग करने जा रहे पत्रकार को पुलिस ने बदसलूकी की, जिस पर पत्रकार यूनियन ने आला अफसरों मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

रविवार को पत्रकार गणेश तिवारी ख़बर के प्रकाशन के संबंध में रिपोर्ट देने पंडरीपानी स्थित समाचार पत्र के पत्रकार प्रांजल झा के घर जा रहे थे, रास्ते में थानेदार नरेश दीवान गश्ती कर रहे थे, पूछे जाने पर गणेश तिवारी ने अपना परिचय पत्र दिखाते हुए लॉक डाउन में अपने घर से बाहर आने का कारण बताया, इतने में टीआई उनसे अभद्रता करने लगे। उन्होंने बताया कि अत्यंत आवश्यक समाचार हेतु वे बाहर निकले है, बावजूद इसके टीआई ने उन्हें अपना रुबाब दिखाना बन्द नहीं, और अभद्र भाषा का प्रयोग करते उसे जेल भेज देने की धमकी देने लगे।

घटना की जानकारी पर पत्रकार से एसोसिएशन ने इस प्रकार की अभद्रता का पुरजोर विरोध व निंदा की है, और आज कलेक्टर कांकेर, आई.जी.बस्तर संभाग, उप महानिरिक्षक कांकेर, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे से शिकायत कर थानेदार दीवान के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है।

Scroll to Top