जुआ का फड़ सजाए 9 जुआरियों को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

बिलासपुर/ तोरवा पुलिस ने देवरीखुर्द में जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 20,420 रुपये नगद सहित ताश पत्ति जब्त कर कार्रवाई कर रही है,

Join WhatsApp Group Click Here

मालूम हो कि कोरोना वायरस के रोकथाम की वजह से 144 लागू है, वही वर्तमान परिस्तिथियों को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल द्वारा नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्ती से पालन करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में सीएसपी कोतवाली निमेश बरैया के निर्देश पर तोरवा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी को थाना क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे कार्यवाही करने रवाना हुए थे,

इसी दौरान पेट्रोलिंग पर प्रशिक्षु डीएसपी श्रिष्टी चंद्रकार की टीम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत देवरीखुर्द के समीप सतबहानिया मंदिर के करीब कुछ लोग इक्कठा होकर जुआ खेल रहे है,सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी श्रिष्टी चंद्रकार के नेतृत्व पर एक टीम बनाकर भेजी, योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंचकर टीम रेड मारी, तो वहां 9 लोग जुआ खेलते मिले, पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20,420 रुपये नकद के साथ 52 पत्ती जब्त किया गया, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट व 188 व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया,

इस दौरन कार्यवाही पर प्रशिक्षु डीएसपी श्रिष्टी चंद्रकार, उप.निरीक्षक रमेश शर्मा, डीएस पाटले, प्रधान, आरक्षक कपिल साहू, विष्णु साहू, शोभित कैवर्त्य एवं आरक्षक अविनाश कश्यप, सत्य प्रकाश पाटले की मुख्य भूमिका रही..

Scroll to Top