जिले मे किसानो के लिए 8 हजार 675 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक भंडारित,अब तक 1 हजार 503 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा खरीफ फसल 2020 हेतु रासायनिक उर्वरकों के भंडारण एवं वितरण की लगातार समीक्षा की जा रही है. उन्होने बताया कि जिले मे खरीफ फसल 2020 हेतु किसानो के लिए सहकारी समितियों मे रासायनिक उर्वरको का पर्याप्त मात्रा मे भंडारण किया जा रहा है. जिले मे किसानो के लिए रासायनिक उर्वरको की कमी नही आने दी जाएगी. उन्होने बताया कि जिले मे अब तक डबल लाक मे 5 हजार 353 मीट्रिक टन, सिंगल लाक मे 6 हजार 241 और निजी क्षेत्र मे 2 हजार 434 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है. इनमे से अब तक सिंगल लाक के माध्यम से 1 हजार 277 और निजी क्षेत्र के माध्यम से 226 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है.

Join WhatsApp Group Click Here


कृषि विभाग की उपसंचालक ने बताया कि रासायनिक उर्वरक यूरिया डबल लाक मे 2 हजार 89 मीट्रिक टन, सिंगल लाक मे 2 हजार 778 मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र मे 740 मीट्रिक टन, रासायनिक उर्वरक एस.एस पी. डबल लाक मे 1 हजार 441 मीट्रिक टन , सिंगल लाक मे 2 हजार 108 मीट्रिक टन, निजी क्षेत्र मे 591 मीट्रिक टन, रासायनिक उर्वरक डी. ए. पी. डबल लाक मे 1 हजार 512 मीट्रिक टन, सिंगल लाक मे 924 मीट्रिक टन एवं निजी क्षेत्र मे 730 मीट्रिक टन, रासायनिक उर्वरक पोटाश डबल लाक मे 302 मीट्रिक टन, सिंगल लाक मे 197 मीट्रिक टन, निजी क्षेत्र मे 373 मीट्रिक टन, रासायनिक उर्वरक 12ः32ः16 डबल लाक मे 9 मीट्रिक टन और सिंगल लाक मे 234 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है. उन्होने बताया कि सिंगल लाक के माध्यम से 1 हजार 277 और निजी क्षेत्र के माध्यम से 226 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण अब तक किया गया है.

Scroll to Top