शेयर करें...
जांजगीर- चाँपा/ यह पूरा मामला जिले के डभरा थानांतर्गत आने वाले ग्राम केकराभाट की है, जहां आज सुबह पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने पहुंची मौसी पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस प्राणघातक हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वही सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वेद प्रकाश और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, शुक्रवार को भी आरोपी और उसकी पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ था. वही आज सुबह मौसी नानकुन बाई 58 वर्षीय दोनों के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंची हुई थी. इसी दौरान आरोपी तैस में आ गया और घर में रखे धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वही जब इस सूचना की जानकारी सरपंच और कोटवार को हुई तो उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को जानकारी दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस तत्काल मौके पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दे कि इस दौरान आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा था लेकिन पुलिस ने बड़ी ही सजकता से आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार को जब्त कर लिया है .