शेयर करें...
जांजगीर-चाम्पा/ जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों में आपसी विवाद का मामला सामने आया है. इस मामले के तहत सिटी कोतवाली थाने में इस मामले में 34 मजदूरों पर FIR दर्ज भी की गई है. सिटी कोतवाली थाने अंतर्गत दिल्ली और जयपुर से लौटे मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जिनका आपस मे विवाद हो गया. जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. यह पूरा मामला के खोखसा ग्राम पंचायत के प्राइवेट कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर का है.
Owner/Publisher/Editor