जहरीली गैस रिसाव से 4 लोगो की मौत, टंकी को तोड़कर मृतकों को निकालने की की जा रही कोशिश…

शेयर करें...

मुंगेली/ जिले के सरगांव क्षेत्र में एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक टंकी की सफाई का काम चल रहा था। यह घटना सरगांव नगर पंचायत के मर्राकोना गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक सेप्टिक टंकी की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोग टैंक में गिर गए जिनको बचाने के लिए उतरे नगर पंचायत का एक सफाई कर्मी भी जहरीली गैस की चपेट में आगया और मौके पर ही चारो की मौत हो गई। मृतकों में तीन मजदूर मर्राकोना के ही निवासी है और एक सरगांव नगर पंचायत का कर्मचारी भी शामिल है।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुच जेसीबी के माध्यम से टंकी तो तोड़कर मृतकों को निकालने का काम किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम अखिलेश्वर कौशिक 40 वर्ष, गौरी शंकर कौशिक 28 वर्ष, रामखिलावन कौशिक 45 वर्ष और सुभाष डागौर बताया जा रहा जिसमे से सुभाष डागौर नगर पंचायत सरगांव का कर्मचारी कर्मचारी है बाकी तीन ग्राम मर्राकोना के ही निवासी है।

Scroll to Top