छत्तीसगढ़ में हाथियों के मौत पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने उठाया सवाल, एक हथिनी की मौत पर देश स्तब्ध था मगर 3 के मौत पर सरकार के कान में जूं क्यो नहीं रेंगी..?

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का मामला गर्माता जा रहा है। विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। कल जहां छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निष्पक्ष जांच की मांग करते विपक्ष की भूपेश सरकार से सवाल किया था वही अब बीजेपी के तेजतर्रार नेता अजय चंद्राकर ने भी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि संवेदनहीन सरकार के कुप्रबंधन के कारण 3 दिनों में 3 हथनियो की मौत हुई है। एक हथिनी की मौत से पूरा देश स्तब्ध हो गया था मगर 3 हाथियों की मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार से तीखे स्वर में कई सवाल किए है।

Join WhatsApp Group Click Here

वही हथिनियों की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए वन मंत्री मो.अकबर ने अपने बयान में कहा है कि रिटायर्ड पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी से इसकी जांच कराई जाएगी।

Scroll to Top