शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर में फिर एक बार शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 19 वर्षीय चचेरे भाई ने 14 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ बलात्कार किया। घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है, पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
खरोरा क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को उसके चचेरे भाई ने में घर अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया। जिसके बाद मासूम मानसिक रूप से परेशान हो गई, और घटना के 3 दिन बाद 21 जून की रात को खुद को कमरे में बंद कर लिया। घर वाले उसे बाहर ढूंढने लगे, पर जब नाबालिक ने खुद के शरीर पर आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, तो उसकी चीखें सुनाई दी, तत्काल परिजनों ने मासूम के शरीर मे लगी आग पर काबू पाया।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया, कि नाबालिग का इलाज रायपुर के सरकारी अस्पताल पर जारी है, उसके शरीर का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा बुरी तरह जल चुका है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376, 305 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।
Owner/Publisher/Editor