ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित, कोरोना वायरस से संबंधित ड्यूटी में लापरवाही के चलते हुआ निलंबन

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर यशवंत कुमार ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सारंगढ़ ज्ञानीराम जोल्हे को कोरोना वायरस से संबंधित सौंपे गये अति महत्वपूर्ण कार्यों को गंभीरता से नहीं करने एवं अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सारंगढ़ निर्धारित किया गया है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने हेतु लॉकडाउन अवधि में आम नागरिकों के आवागमन के प्रतिबंध लगाये जाने के उद्देश्य से अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला बेरियर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगढ़ द्वारा 7 मई 2020 को शाम 7.20 बजे एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ द्वारा 7 मई को रात्रि 8.30 बजे चेकपोस्ट परसदा बड़े का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सारंगढ़ ज्ञानीराम जोल्हे अनुपस्थित रहे. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के उक्त कृत्य के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था. उनके द्वारा 9 मई को जवाब प्रस्तुत किया गया, जो समाधानकारक नहीं पाया गया. जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया.

Scroll to Top