शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में शहर में गुटखा, सिगरेट, गुड़ाखू को एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचने पर प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की गई. जांच एवं प्रकरण दर्ज करने के पश्चात कुल 90000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.
Join WhatsApp Group
Click Here

ज्ञात हो कि जिन दुकानों पर जुर्माना वसूल किया गया इनमें उमेश पान मसाला, यश पान मसाला, अग्रवाल एग्रो, बड़े पान भंडार, नवीन एग्स, संदीप पान मसाला, श्रद्धा प्रोविजन, शिव कृपा प्रोविजन, भारत ट्रेडर्स, लक्ष्मी किराना, साहिल किराना, राम अवतार प्रोविजन एवं सुनील प्रोविजन शामिल है. एसडीएम युगल किशोर उर्वशा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने वाले टीम में तहसीलदार अरुण सोम, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर, प्रकाश पटेल, पुष्पेन्द्र राज नाप तौल निरीक्षक, पाल सिंह डहरिया शामिल थे.