शेयर करें...
रायपुर/ राजधानी रायपुर के आनंद नगर स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास में एक 3 साल के मासूम की पानी से भरी टंकी में गिरने से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. काफी देर तलाश करने के बाद परिजनों ने बच्चे को टंकी में डूबा हुआ पाया. इसके बाद उसे मेकाहारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा गली नंबर-3 निवासी किराना व्यापारी प्रकाश चौतवानी के 3 वर्षीय मासूम बेटा अपनी मां के साथ सेवा करने आनंद नगर स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास गया था जहां बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया. काफी देर ढूंढने के बाद भी नही मिला तो जब परिसर में बनी पानी टंकी में देखा तो लोगो के होश उड़ गए. मौके पर मौजूद लोग मासूम को निकाल कर मेकाहारा पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले पर राधास्वामी सत्संग न्यास प्रबंधन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नही है. तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Owner/Publisher/Editor