खुशखबरी: कोरोना का हाट स्पाट बना मुंगेली जिला अब कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर..

शेयर करें...

मुंगेली/ नोवेल कोरोना के संक्रमण के संबंध मे कुछ समय पहले मुंगेली जिला हाट स्पाट बन गया था. प्रतिदिन कोरोना एक्टिव मरीज प्राप्त हो रहे थे. जिला प्रशासन के साथ-साथ शासन स्तर पर भी चिंता की लकीरे साफ दिखाई दे रही थी. ऐसे समय मे जिला प्रशासन की पहल पर आम नागरिको और क्वारेंटाइन सेंटरो मे अस्थाई रूप से ठहरे हुए प्रवासी श्रमिको ने केंद्र शासन और राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने सुझ-बूझ का परिचय दिया. जिसके फलस्वरूप चिंहाकित 121 कोरोना पाॅजीटिव मरीजो मे से अब तक 110 मरीज स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर वापस जा चुके है. शेष 11 मरीजो का भी सफल उपचार किया जा रहा है. ये मरीज भी शीघ्र स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर वापस पहुॅचेगे.

वर्तमान मे वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है. जिले मे संदिग्ध मरीजो का सेम्पल जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम रामपुर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर मे अस्थाई रूप से ठहरे व्यक्ति मे प्रथम कोरोना पाॅजीटिव की पहचान की गई थी. इसके बाद कोरोना पाॅजीटिव मरीजो की संख्या मे लगातार बढोत्तरी होती गई और 22 जून को अंतिम दो कोरोना पाॅजीटिव मरीज की पहचान की गई. इसे मिलाकर जिले मे 121 पाॅजीटिव मरीज पाये गये.

अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान रायपुर मे बेहतर ईलाज के बाद एक मरीज स्वस्थ होकर 30 मई को वापस आएं. इसके बाद स्वस्थ होने का क्रम लगातार जारी है. अब तक कोरोना पाॅजीटिव के 111 मरीज स्वस्थ हो गये है. शेष 11 मरीजो का भी सफल उपचार किया जा रहा है. ये मरीज भी शीघ्र स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर पहुॅचेगे.

इसी प्रकार देश के अंदर दूसरे प्रदेश, दूसरे जिले से पहुॅचे प्रवासी मजदूरो और अन्य व्यक्तियो की संख्या अब तक 37 हजार 279 है. 37 हजार 179 व्यक्तियो को क्वारेंटाइन किया गया. क्वारेंटाइन व्यक्तियो के लिए विभिन्न स्थानो पर 279 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. क्वारेंटाइन सेंटरो से अब तक 34 हजार 179 व्यक्तियो को सकुशल उनके घर भेजा जा चुका है.

Scroll to Top