क्वॉरेंटाइन सेंटरो के निरिक्षण में पहुचे पथरिया जनपद सीईओ, व्यवस्थाओ का लिया जायजा

शेयर करें...

पथरिया/ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को हर स्तर पर सफल बनाने की कोशिश की जा रही है. वही क्षेत्र में के अन्य राज्यों में फसे मजदूरो को सरकार द्वारा वापिस लाने का सिलसिला जारी है. अन्य राज्यों से अपने प्रदेश लौटे मजदूरो को 14 दिनों के लिये क्वारेन्टीन मे रखने किये ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी , पंचायत भवन और स्कूलों में क्वारेन्टीन सेंटर बनाया गया है. जिसमे ठहरने वाले लोगो की सुविधाओं और उसके सुरक्षाओं के व्यवस्थाओ का निरीक्षण करने के लिए जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लगातार इन क्वारेन्टीन सेंटरों में निरीक्षण सक्रिय रूप से कर रहे है. इसी क्रम में जनपद सीईओ पथरिया ब्लॉक के ग्राम भटगांव में स्थित माध्यमिक शाला को बनाये गये क्वारेन्टीन सेंटर में पहुचे हुए थे. इस दौरान संकुल केंद्र डाँड़गाव के समन्वयक संजय साहू ने सेंटरों की व्यवस्थाओ से जनपद सीईओ को अवगत कराया.

जनपद सीईओ कुमार सिंह द्वारा ग्राम भटगांव में निरीक्षण के दौरान वहां रह रहे कामगारों से चर्चा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साबुन से हाथ धोने के लिए कहा गया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सबको क्वारेन्टीन सेंटरों में आपसी समझ के साथ रहते हुए 14 दिन पूर्ण करना है जिससे आपका घर गाव और समाज कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहे . निरीक्षण के दौरान ग्राम सरपंच शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.

Scroll to Top