शिकायत मिलने के बाद क्वांरटाइन सेंटरों में पहुंचे टीआई, जागरूक व शिक्षित युवाओं को बनाया वालिंटियर्स

शेयर करें...

रायगढ़/ कोरोना के खिलाफ जारी महायुद्ध में राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए गांव-गांव में क्वांरटाइन सेंटर बनाए हैं। यहां बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है। रायगढ़ जिले के सरिया थानातंर्गत कई ग्राम पंचायतों में भी दूसरे जिले व राज्यों से आए लोगों को क्वांरटाइन किया गया है। इनमें कई जगहों पर सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर श्रमिकों के हंगामा करने की खबर तो कहीं स्थानीय लोग क्वारंटाइन सेंटर के बनाने का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कई केंद्रों में क्वांरटाइन हुए लोग घर आनेे-जाने की खबर तो परिवार के सदस्यों द्वारा यहां आने की शिकायतें मिल रही थी।

इन शिकायतों के मद्देनजर बुधवार की सुबह सरिया थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा खैरगढ़ी समेत अन्य गांवों में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटरों का जांच करने पहुंची। हालांकि यहां इंस्पेक्टर केरकेट्टा को इस तरह की गतिविधियां नहीं मिली। बावजूद किसी अनहोनी के मद्देनजर उन्होंने गांवों के जागरूक व शिक्षित युवाओं को वालिंटियर्स बनाया है। सभी वालिंटियर्स को इन क्वांरटाइन सेंटरों पर नजर रखने और अप्रिय स्थिति निर्मित होने की स्थिति में सूचना देने के लिए अपने मोबाइल नंबर व सरिया थाने का नंबर प्रोवाइड कराया गया है।

Scroll to Top