कोरोना वायरस की संक्रमण के मद्देनजर आपात स्थिति में चुनौतियों का सामना करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया गया मॉक ड्रिल..

शेयर करें...

मुंगेली/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आपात स्थिति में चुनौतियों का सामना करने में हम कितना सक्षम है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा कठोर अनुशासनात्मक रूप से आज मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद मुंगेली के वार्ड क्रमांक 12 ठक्कर बापा वार्ड नवापारा में प्रातः 11 बजे गोपनीय रूप से किया गया. आपको बता दे की वार्ड क्रमांक 12 के एक व्यक्ति का आर. डी. टेस्ट में काल्पनिक कोरोना पॉजिटिव के आधार पर कोरोना फाइटर्स टीम से जुडे़ आधिकारी-कर्मचारियों ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के विशेष सुरक्षा घेरे मे लेकर डेडिकेटेड संजीवनी 108 एम्बुलेंस द्वारा कोविड-19 अस्पताल मुंगेली रवाना किया गया.

जिला पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन कितना संजीदा, सतर्क व सचेत है, इसकी जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए आज मॉकड्रिल किया गया है. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर जिले मे गठित विभिन्न टीमों ने क्विक रिस्पांस किया. जिससे यह बात सिद्ध होती है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के नेतृत्व में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु गठित टीम किसी भी प्रतिकुल स्थिति में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम है. मॉक ड्रिल में संबंधित विभागों की अधिकारियों ने बेहतर ढ़ग से अपने दायित्व का निर्वहन किया, इसके लिए पुरी टीम बधाई के पात्र है.

मॉकड्रिल के अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीएचएमओ डॉ कमलेश खैरवार, डी.पी.एम. उत्कर्ष तिवारी, मुंगेली तहसीलदार अमित सिंहा, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी आर एस नायक, डॉ रविशंकर देवांगन, बी.डब्लू एम. मनीष गुप्ता सहित राजस्व पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Scroll to Top