शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज शाम 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।जिसमें जशपुर जिले से 14, कबीरधाम जिले से 4, राजनांदगांव से 6 और रायपुर से 3 मरीज शामिल हैं।
इसी के साथ ही कोविड अस्पताल रायगढ़ में इलाजरत 5 और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर से 15 मरीजो को सफल उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों में 15 मुंगेली, 4 रायगढ़ और 1 जशपुर जिले का निवासी है। डिस्चार्ज होने के पश्चात सभी को 7 दिनों के लिए आईसोलेशन में रखा जाएगा।
मुंगेली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदवें ने बताया कि डिस्चार्ज हुए मरीज प्रवासी श्रमिक है। गांव मे स्थित क्वारेंटाइन सेंटर ठहरे हुए थे। इसी दौरान उनका सेम्पल लेकर जांच कराये जाने पर उनमे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। इन मरीजो को एम्स रायपुर मे भर्ती करा कर ईलाज किया गया । दस-बारह दिन के सघन ईलाज मे मरीज ठीक और स्वस्थ हो गये है। इसी के साथ जिले के कोरोना पाॅजिटिव 55 मरीज स्वस्थ हो गये है।
ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 3 जून 2020 को कोरोना संक्रमित 6 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए थे। वे सभी रायगढ़ जिले के निवासी थे। आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों मेें रायगढ़ जिले के 4 लोग शामिल है जिनको मिलाकर रायगढ़ जिले से अब तक 10 व्यक्ति सफल इलाज उपरांत स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। अब रायगढ़ जिले से 11 एक्टिव केसेस शेष है, जिनका उपचार जारी है।
Owner/Publisher/Editor