शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज 44 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें कोरबा से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आये हैं, यहां आज अभी तक 16 नये मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर से 7, रायपुर से 7, मुंगेली से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर, दुर्ग व कोंडागांव से 2-2 और कोरिया से 1 पॉजिटिव केस आये हैं। वहीं प्रदेश के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल से 116 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
एक मरीज की मौत
आज एम्स रायपुर में भर्ती जिला धमतरी से 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मृत्यु हुई है। मरीज पूर्व से ही किडनी की बिमारी से पीड़ित एवं डायलिसिस में था।
रायपुर में 6 नए मरीज, कैदी भी शामिल
राजधानी रायपुर में फिर से आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए मरीजों में अस्पताल के सफाई कर्मी के परिजन, ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं। पूर्व में संक्रमित लोगों से इन लोगों को संक्रमण फैला है। इन मरीजों में 2 टाटीबंध से, गौसिया चौक, चंगोराभाठा, संजय नगर और 1 तिल्दा से नए मरीज मिले हैं। तिल्दा में मिला मरीज एक जेल में बंद कैदी है, जिसकी जेल भेजने के पहले कोरोना जांच की गई थी। फिलहाल संक्रमित कैदी को अलग बैरक में रखा गया है। CMHO ने पुष्टि की है।
देखिए मेडिकल बुलेटिन
Owner/Publisher/Editor