शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, दिन भर में मिले 105 पॉजिटिव मरीजों के बाद फिर से मिले 22 नए मरीज। नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों में से जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4 लोगो की पहचान की गई है। इसी के साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 661 हो गई है।
बात दें कि रायगढ़ में इससे पहले भी आज 13 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी और नए मिले 5 मरीजो के साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है। वहीं जिले में अब तक कुल 44 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और कुल 11 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
Owner/Publisher/Editor