शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकडो में रोजाना ही उतार चढ़ाव का क्रम जारी है इसी कड़ी में आज प्रदेश में कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि की गई है. वही 63 कोरोना के मरीजो को स्वास्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 697 है.
बता दे कि आज रायगढ़ जिले में 07 पॉजिटिव संक्रमितों की पहचान की गई है। जिनमें से 05 खरसिया क्षेत्र के है. जिनको खरसिया ब्लॉक अंतर्गत आने वाले पुरैना गाँव के सेंटर से क्वारेंटीन किया गया था. जिनमे से 02 हैदराबाद, 2 गोरखपुर और 1 राउरकेला से वापस आया था. वहीँ 02 और पॉजिटिव केस सारंगढ़ क्षेत्र के हैं इनमे से 01 मरीज सारंगढ़ के बड़े गंतूली तथा एक मरीज को छोटे खैरा के सेन्टर में क्वारेंटीन किया गया था, दोनों मरीज झारखंड से वापस आए थे।
Owner/Publisher/Editor