शेयर करें...
कोरबा/ सीएईबी चौकी अंतर्गत पंपहाउस मैग्जिनभांटा ईलाके में रहने वाली एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बड़ी अनहोनी होने से टल गई. बीती रात करीब 1 बजे बच्ची लायंस उद्यान के पास मिली. बच्ची किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ वहां आई थी. लायंस उद्यान के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इस बात की जानकारी डायल 112 को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम बच्ची को सीएसईबी चौकी ले आई. पूछताछ के बाद बच्ची ने अपने घर की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस बच्ची के घर पहुंची और परिजनों के सुपूर्द कर दिया. कहा जा रहा है, कि कुछ गलत करने के ईरादे से बच्ची को घर से बहला-फुसलाकर लाया गया था. ऐसा करने वाला शख्स कौन है इसकी जांच पुलिस कर रही है।. परिजनों की मानें तो वे सो रहे थे तभी उनकी लड़की कब और कैसे गयी उन्हें इस बात की जानकारी नही है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor