शेयर करें...
कोरबा/ नगर निरीक्षकों का तबादला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने किया है। प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने 10 निरीक्षक व एक उप निरीक्षक प्रभावित हुए हैं। इनमें कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा दर्री थाना प्रभारी, थाना श्यांग निरीक्षक केएन तिवारी थाना करतला, बांकीमोंगरा थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे रक्षित केन्द्र, निरीक्षक श्याम सिदार रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी श्यांग, निरीक्षक राजेश जांगड़े रक्षित केन्द्र से प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र रामपुर, सुमत राम सोनवानी थाना दर्री से थाना प्रभारी बांकीमोंगरा, निरीक्षक सनत सोनवानी रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी कुसमुंडा, निरीक्षक हरीश तांडेकर जिला विशेष शाखा से थाना प्रभारी दीपका, निरीक्षक रघुनंदन प्रसाद शर्मा थाना कटघोरा से जिला विशेष शाखा प्रभारी, निरीक्षक अविनाश सिंह थाना दीपका से थाना प्रभारी कटघोरा स्थानांतरित किए गए हैं। उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को थाना कटघोरा से स्थानांतरित कर रजगामार चौकी प्रभारी पदस्थ किया गया है। सभी स्थानांतरित निरीक्षकों व उप निरीक्षक को तत्काल अपनी आमद नवीन पदस्थापना पर देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें आदेश की कॉपी…
Owner/Publisher/Editor