कोरबा: पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रगती नगर में पार्षदों ने पीपल एवं वटवृक्ष का लगाया पौधा, कहा पेड़ तैयार होने तक करेंगे देखरेख

शेयर करें...

कोरबा/ नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 13 प्रगतिनगर राधे कृष्णा मैदान में आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीपल एवं वटवृक्ष का पौधा पार्षदों ने सामूहिक रूप से लगाया इस अवसर पर वार्ड पार्षद आरुणीश तिवारी ने कहा की खाली फोटो और शुभकामना संदेश तक पर्यावरण दिवस नहीं रहना चाहिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम एक पौधा लगाएं और उसको पूरी तरह से तैयार करें. इसी परिपेक्ष में आज प्रगतिनगर में हम सभी लोगों ने मिलकर धार्मिक महत्व एवं सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पीपल एवं वटवृक्ष के पौधे को लगाया है और इस पौधे को वृक्ष तक तैयार होने में हम सभी लोग मिलकर पूरी तरह से इसकी देखरेख करेंगे अगर सभी लोग एक-एक पौधे लगाकर और पेड़ तैयार होने तक उसकी देखरेख करें तो देश में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सफलता प्राप्त होगी

Join WhatsApp Group Click Here


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री शिवचरण राठौर पार्षद कुसुम कैवर्त, गंगोत्री राठौर पार्षद, राकेश सिंह पार्षदपति रामपुकार पंडित राजेंद्र साहू पार्षद विकास सोनी उपस्थित थे. सभी लोगों ने आने वाले समय में अपने अपने वार्ड में दस दस पौधा लगाकर उन्हें पेड़ के रूप में तैयार होने तक पूरी सुरक्षा और देखरेख करने का संकल्प लिया.

Scroll to Top