शेयर करें...
दीपका/ नगरपालिका परिषद दीपका अध्यक्ष कार्यालय मे पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बोधराम कवर व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष एवं पालीतानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा विकास कार्य एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेने पहुंचे हुए थे इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र दीपका में चल रहे विकास कार्य एवं आगामी कार्यों की रूपरेखा के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान से विशेष चर्चा करते दीपका के विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोधराम कंवर ने कहा कि दीपका के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कमी होने नहीं दी जाएगी. दीपका के विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से व्यक्तिगत मिलकर भी यहां के सभी विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन कवर एवं मोहित केरकेट्टा ने दिया. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे.
Owner/Publisher/Editor