शेयर करें...
कोरबा/ जिला कलेक्टर किरण कौशल ने झीरम घाटी में 25 मई को नक्सल हिंसा में शहीद हुए वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस हमले में छत्तीसगढ़ के विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता व जवान शहीद हुए थे. 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप कलेक्टोरेट कोरबा में मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्टोरेट कोरबा के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प लिया गया. इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव, नंदिनी साहू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor