केलो डेम का जल स्तर बढ़ा, डेम के 4 गेट खोलने से चक्रपथ डूबा, नदी किनारे रहने वालों को निगम ने किया सावधान..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण केलो डेमो का जलस्तर बढ़ गया है । केलो बांध के जलस्तर को सुरक्षित स्तर पर लाये जाने हेतु एसडीएम रायगढ़, होमगार्ड एवम जिला बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ट को केलो परियोजना विभाग ने पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। इस संबन्ध में केलो परियोजना विभाग के मुताबिक केलो डेम में जलस्तर बढ़ने के बाद डेम से धीरे धीरे पानी छोड़ा जा रहा है। कुल 125 क्युमेक पानी केलो डेम से छोड़ा जाएगा। फिलहाल डेम के चार गेट खोल दिये गए है ।जिससे डेम का जलस्तर कम हो जाएगा । चक्रपथ में केलो डेम से सुबह से पानी छोड़ने के बाद शाम चार बजे के बाद जलस्तर बढ़ गया है। सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है लोग शनिमंदिर रपटा और चक्रधर नगर चौक वाले रास्ते का उपयोग कर रहे है। डेम से पानी छोड़ने के बाद नदी किनारे रहने वालों को मुनादी कराने नगर निगम को निर्देशित कर सूचित कर दिया गया है।

Scroll to Top