किराया नही देने पर मकान मालिक ने 6 लड़कियों को बनाया बंधक, प्रशासन की मदद से छुड़ाई गई लड़कियां…

शेयर करें...

पेंड्रा/ नवगठित जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही में 6 लड़कियों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है, जानकारी के मुताबिक गौरेला के सेमरा गांव में लॉकडाउन के दौरान मकान मालिक ने 6 लड़कियों को बंधक बना दिया था. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की मदद से उन्हें छुड़ा लिया गया है. आपको बता दे की सेमरा गांव के रहने वाले मकान मालिक हाफिज फिरोज नाम के व्यक्ति ने 6 लड़कियों को किराया देने में असमर्थ होने के चलते उनके चूल्हे समेत जुरुरी सामानों को जब्त कर एक कमरे में बंद कर दिया था, सभी लड़कियां एक दिन भूखी प्यासी घर में कैद रही. जिसके बाद वर्तमान में तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में उन्हें छुड़ाकर प्रशासन ने अपने निगरानी में रखा है, हालांकि मकान मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

आपको बता दे की ये सभी लड़कियां बलौदाबाजार और कोरिया की रहने वाली है. जो गौरेला के ही निजी कंपनी में काम करती हैं और किराए के मकान में रह रहीं थी. लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के कारण कुछ अन्य युवतियां प्रशासन की मदद से अपने अपने घर जा चुकी थी. जिसके बाद पीड़ित युवतियां भी अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन मकान मालिक हाफिज को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो वह लड़कियों से घर का किराया लेने के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन काम बंद होने से वो किराया देने में असमर्थ थी. इसी बीच सोमवार दोपहर पैसा नहीं दे पाने के चलते उसने लड़कियों का गैस चूल्हा, बर्तन समेत अन्य सामान जब्त कर उन्हें कमरे के अंदर बंद कर दिया, इस दौरान पीड़ित लडकियां रात भर भूखी प्यासी रहीं. उन्होंने फोन पर ग्राम पंचायत की सरपंच गजमती भानु को मामले की सूचना दी. जिसके बाद सरपंच ने तत्काल उक्त घटना की सुचना तहसीलदार और पुलिस को सूचना दी, मामले की गंभीरता को समझते हुए पतहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुची और गांव वालों के सामने पांचों लड़कियों को छुड़ाया गया,

Scroll to Top