शेयर करें...
एसआरपी कल्लूरी को प्रशिक्षण, जी पी सिंह को राज्य पुलिस अकादमी और हिमांशु गुप्ता को प्रशासन की दी गई जिम्मेदारी
रायपुर// पुलिस मुख्यालय बिठा दिए गए तीन एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। पुलिस महानिदेश डी एम अवस्थी ने आदेश जारी कर 94 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी और जी पी सिंह को नई जिम्मेदारियां सौंप दी है।
पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के तहत एडीजी हिमांशु गुप्ता को प्रशासन और चयन की नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालिया तबादले में राज्य शासन ने उनसे खुफिया चीफ की जिम्मेदारी वापस ले ली थी। वहीं ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ रहे जी पी सिंह राज्य पुलिस अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में तैनाती की बांट जोह रहे एडीजी एसआरपी कल्लूरी को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें आदेश.
![](https://rj24news.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200610-WA0010-800x1024.jpg)