शेयर करें...
रायपुर/ पूरा मामला है बिरगांव का जहां संदिग्ध माने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए प्रशासन जुटा हुआ था. इस दौरान लोगो की भीड़ जमा होने लगी थी जिसे काबू करने के लिए बिना वर्दी के पहुँचे उरला टी. आई. नितिन उपाध्याय लाठी भांजने लगे. लेकिन इस बीच वो मर्यादा भूल गए और एक लड़के की उसके मां के सामने ही पिटाई कर दी.
वही इस घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक इस घटना की जानकारी पहुची जिस पर उन्होंने टी. आई. द्वारा किये गए इस कृत्य को अमानवीय बताया था और कार्यवाई करने के निर्देश दिए थे.
मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद लोगो पर लाठियां भांजने वाले उरला टी.आई. नितिन उपाध्याय को लाइन अटेच करते हुए , अमित तिवारी को उरला थाने का नया टीआई बनाया गया है.
Owner/Publisher/Editor