अन्य प्रदेशों से लौटने वालों के लिए जिले में बनाये गए क्वारेन्टीन सेंटर्स, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश..

शेयर करें...

रायगढ़/ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों में फंसे लोगों के प्रदेश वापसी की पहल की है. जिससे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी हो सके. शासन के निर्देशानुसार लौटने वाले लोगों को वापसी के पश्चात लोक स्वास्थ्य हित में क्वारेन्टीन किया जाना है. जिसके लिए कलेक्टर यशवंत कुमार ने आदेश जारी कर जिले में नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के अंतर्गत सामुदायिक भवन, मंगल भवन, मिडिल स्कूल, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, प्राथमिक शाला छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं पंचायत भवनों को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त क्वारेंटीन सेंटर अधिसूचित किया है.

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत आदिवासी छात्रावास (बालक), आदिवासी छात्रावास (बालिका), एससी बालक छात्रावास, एससी बालिका छात्रावास, केवड़ाबाड़ी प्री मैट्रिक छात्रावास, केएमटी गल्र्स कालेज के एसपी के पीछे 2 हॉस्टल, एएचपी चन्द्र नगर एवं एएचपी मां बिहार को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है. इसी प्रकार नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर, तथा जिले के जनपद पंचायत पुसौर, खरसिया, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के मुख्यालय तथा क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मंगल भवन को क्वारेंटीन के रूप में अधिसूचित किया गया है.

Scroll to Top