15 अगस्त को ‘मौत के स्टंट’ का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का विडिओ वाइरल..

राजधानी के नया रायपुर में सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी का सिलसिला जारी है। सोशल मीडिया पर दो से तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तेज रफ्तार में बाइक चलाकर जोखिम भरे स्टंट करते हुए युवक नजर आ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो पर “15 अगस्त कमिंग सून” लिखा है। एक वीडियो में “मैं हूं डॉन” गाने के साथ स्टोरी डालते हुए स्टंटबाज ने लिखा “15 को मिलों नया रायपुर की पब्लिक, खेलते हैं मौत का खेल।”