बाइक और धार्मिक यात्रा के बदले वोट? मारोदरहा में उप सरपंच चुनाव पर विवाद, एसडीएम से शिकायत..

बरमकेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मारोदरहा के उप सरपंच दिनेश डनसेना ने वोट के बदले पंचों को एक-एक बाइक दी और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराकर वोट पाने की कोशिश की। अब इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम सारंगढ़ से की गई है और चुनाव को निरस्त करने की मांग उठाई गई है।