शेयर करें...
रायपुर/ यह घटना राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के ग्राम सरोरा की है. जहां वार्ड क्रमांक 38 में पति के साथ रहने वाली 24 वर्षीय सुनंदा सोनी पति प्रवीण सोनी 3 जुलाई को बिना बताय घर से कही चली गई है. जानकारी होने पर पति द्वारा घर रिश्तेदार सहित आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई लेकिन उक्त महिला का कही भी कोइ पता नही चल सका.
Join WhatsApp Group
Click Here
वही दिनांक 6 जुलाई को उरला थाने में पति प्रवीण सोनी द्वारा गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद पुलिस भी उक्त महिला की खोजबीन में लग चुकी है लेकिन अब तक कोई भी सुराग नही मिला है.
पति प्रवीण द्वारा गुम महिला की जानकारी किसी भी व्यक्ति को होने पर मोबइल नंबर- 7470870152 पर उरगा थाना दूरभाष नंबर- 0771-424732 सम्पर्क कर जानकारी देने की अपील की गई है.
