2 महीने पहले लापता हुई किशोरी मिली राजस्थान में, बहला फुसलाकर युवक ले गया था जयपुर, आरोपी गिरफ्तार…

शेयर करें...

रायगढ़// 2 महीने पहले लापता हुई किशोरी को खोजने में बरमकेला पुलिस को कामयाबी मिली है। बरामद की गई किशोरी को सारंगढ़ के युवक द्वारा बहला फुसलाकर जयपुर ले जाया गया था। मामले में बरमकेला पुलिस ने आरोपी युवक को फिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दिगर प्रांत में गुम बालिका की पतासाजी में रवाना हुई बरमकेला पुलिस को बालिका जयपुर, राजस्थान में सारंगढ़ के युवक के साथ मिली। बालिका को करीब 02 माह पहले युवक शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी युवक को बरमकेला पुलिस द्वारा पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवती के परिजन द्वारा 01 जुलाई 2021 को थाना बरमकेला में 17 वर्षीय बालिका के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमे बताया गया था कि 20 जून की रात घर में बिना बताये वह कहीं चली गई है। जान पहचान में खोजबीन किया गया है परंतु उसकी कोई खबर अबतक नही मिली है। मामले में बालिका के गुम रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 210/2021 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

गुम बालिका की पतासाजी के दौरान उसके परिजनों, सहेलियों से लगातार पूछताछ किया जा रहा था। प्रकरण में कोई संदेही भी नहीं ‍मिला था और न ही बालिका अपने पास मोबाइल रखी थी, जिसके कारण पतासाजी में बरमकेला पुलिस को समय लग रहा था। कई दिनों के बाद बालिका किसी अन्य के मोबाइल से घरवालों से सम्पर्क की, जिसकी जानकारी बरमकेला पुलिस को मिलने पर मोबाइल के राजस्थान के जयपुर शहर में एक्टिव होने की जानकारी मिली। बरमकेला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर राजस्थान रवाना हुई। पुलिस टीम को ज्ञान विहार जयपुर (राजस्थान) में बालिका सारंगढ़ के सुनील चौहान के साथ मिली। दोनों को पुलिस टीम रायगढ़ लेकर आयी। बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया गया, बालिका बताई कि सुनील चौहान भगाकर ले गया था। जिसमें कमलेश चौहान उसकी सहायता किया था और सुनील चौहान जयपुर में पत्नी की तरह रखा था। जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376, 34 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट की धारा जोड़ी गई। वहीं आरोपी सुनील चौहान पिता दयाराम चौहान उम्र 20 वर्ष निवासी बनहर थाना सारंगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं सह आरोपी कमलेश चौहान फरार है , जिसकी पतासाजी की जा रही है।

आरोपी पताताजी दस्तयाबी में थाना प्रभारी बरमकेला नेल्सन कुजूर, सहायक निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक सोन साय यादव, आरक्षक नंदकुमार चौहान, महिला आरक्षक अंजना मिंज की विशेष भूमिका रही।

Scroll to Top