हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन, 14 में से 13 की मौत की पुष्टि, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख..

शेयर करें...

रायपुर// हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत का निधन हो गया है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे जिनमे से 13 की मौत की पुष्टि की गई है। सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं। घटना पर सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है।

Join WhatsApp Group Click Here

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – बेहद मुश्किल और दुखद समय! हेलीकॉप्टर हादसे में CDS जनरल बिपिन रावत जी सहित सहयात्री के रूप में सवार हमारी सेना के जवान, उनकी धर्मपत्नी, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन की सूचना हम सबके लिए दुखद है। इस समय पूरा देश गमगीन है। इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें। ॐ शांति:

बता दे कि यह दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ है। जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था। डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है। इसी हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।

Scroll to Top