हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक के प्रेम विवाह का मामला खूनी संघर्ष में तब्दील, 7 लोगों पर चाकू डंडे से वार, शहर में तनावपूर्ण माहौल…

शेयर करें...

मुंगेली// दो पक्षों में हुई विवाद में एक पक्ष के पांच एवं दूसरे पक्ष के दो घायल हो गये। दोनों पक्ष के घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी है। कलेक्टर एवं एसपी ने विवाद एवं चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। एक पक्ष से बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे थे जिसके बाद कलेक्टर, एसपी ने कोतवाली पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने प्रयास किया तनाव की स्थिति देखते हुए धारा 144 लगाने पर भी विचार किया जा रहा था। हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के युवक एवं युवती ने विवाह के लिए कलेक्टोरेट में आवेदन किया था जिसकी जानकारी होने पर पहले परिजनों एवं नागरिकों ने समझाईश का प्रयास किया था। कलेक्टर, एसपी ने लोगों से शांति बनाये रखने तथा किसी अफवाह भ्रम में ना आने की अपील लोगों से की है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरसल नगर के ही अलग-अलग समुदाय के युवक एवं युवती ने विवाह के लिए कलेक्टोरेट में विवाह अधिकारी को आवेदन दिया था। जिसकी प्रक्रिया के तहत थाने में सूचना आयी थी। परिजनों एवं नागरिकों को जानकारी हुई तो समझाने की कोशिश की गयी परंतु युवती नहीं मानी तथा युवक भी थाने में ही युवती के परिजनों एवं नागरिकों से ताव में बात करने लगे। जिससे लोग आक्रोशित हो गये। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के किसी से फोन पर बहस होने पर दाउपारा में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हुए तो दूसरे पक्ष के युवकों ने चाकू से वार कर दिया जिससे पांच लोग घायल हो गये। हमला करने वाले भी दो युवक के घायल होने की सूचना मिली है।

मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। एक पक्ष पर धारा 147, 294, 506, 323, 34 व दूसरे पक्ष पर धारा 294, 506, 323 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सभी का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। कलेक्टर अजीत वसंत एवं एसपी डीआर आंचला, एसडीएम नवीन भगत, सहित अधिकारियों ने पहुंच कर भीड़ को जाने को कहा तथा शहर के चौक-चौराहों में पुलिस की तैनाती बढ़ायी गयी।

की जाएगी कार्रवाई : कलेक्टर

कलेक्टर अजित वसंत ने कहा कि शहरवासी शांति बनाये रखें। हमला या चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही लोग किसी भी भ्रम अफवाह में आकर उग्र ना हों शांति बनाये रखें।

Scroll to Top