शेयर करें...
नई दिल्ली/ कोरोना का ग्रहण अब गणतंत्र दिवस पर भी पड़ा है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह अगल ही अंदाज में देखने को मिलेगा. 15 अगस्त को लाल किला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केवल 20 प्रतिशत वीआईपी सहित अन्य लोग शामिल होंगे. इनमें 1500 कोरोना विनर को भी शामिल किया गया है. वहीं इस बार कैडेट्स और नेशनल कैडेट क्रॉप्स भी इसका हिस्सा नहीं होंगे.
गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों आदि से कहा गया कि वे सार्वजनिक समारोह करने से बचें और समारोहों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें.
इधर लाल किले में भी कोरोना के कारण इस बार केवल 100 लोग शामिल होंगे. उन्हें भी लोअर लेवल पर ही बैठना होगा. इस बार समारोह में महामारी से जीतने वाले 1500 कोरोना विनर शामिल होंगे. इनमें 500 लोकल पुलिसकर्मी होंगे और बाकी 1000 देश के अलग-अलग हिस्सों से होंगे.