सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ : कार और कमरे में मिले आपत्तिजनक हालात में, राजधानी की चार युवतियों के साथ दो युवक गिरफ्तार..

शेयर करें...

महासमुंद// सरायपारी थाना क्षेत्र के अटल नगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है। मामले में राजधानी रायपुर में रहने वाली चार युवतियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली के अटल नगर के रहवासियों से संदिग्ध हालत में युवक व युवतियां के होने की सूचना पर पुलिस स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया था। मौके पर पहुंचने पर कार में और पास के कमरे में आपत्तिजनक हालत में युवक और युवती मिले।

संदिग्ध हालत में मिले युवतियों और युवकों से नाम-पता पूछने पर गुमराह करते हुए हो हल्ला करने लगे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवतियों और दो युवकों को धारा 151 जाफौ में गिरफ्तार किया गया। पकड़े छह लोगों में से मोवा, रायपुर निवासी दो दंपती के अलावा संतोष नगर और सुंदर नगर निवासी दो युवतियां शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 107, 116(3) जाफौ का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Scroll to Top