समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित..

शेयर करें...

रायपुर/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्यक्रम के लिए विपणन संघ मुख्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियो एवं कर्मचारियों को पदस्थ किया गया है। इस संबंध में सचिव छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित की ओर से जारी आदेश पर महाप्रबंधक दिलीप जायसवाल को नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में मनुगौरव सिंह प्रोग्रामर, संतोष पाठक उपप्रबंधक एवं जितेन्द्र कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर के कार्य का निर्वहन करेंगें।

Join WhatsApp Group Click Here

रविवार एवं शासकीय अवकास के दिनों में अन्य कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0771-2425450, मार्कफेड वेब साइट एड्रेस http://www.markfed.cg.nic.in ई मेल mf_ctrlroom_raipur@nic.in एवं धान उर्पाजन संबंधी वेबसाइट http://www.khady.cg.nic.in है।

Scroll to Top