वेतन विसंगति के खिलाफ उग्र हो रहे है रायगढ़ के सहायक शिक्षक…

शेयर करें...

रायगढ़// छ. ग. सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के प्रांतीय आह्वाहन पर छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक स्कूलो मे ताले लटके पड़े है इसमें से रायगढ़ जिले भी अछूता नही है यहाँ के सभी 350 से उपर सहायक शिक्षक अपनी प्रमुख एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए आंदोलन रत है ब्लॉक स्तर पर 2 दिन का आंदोलन 11दिसंबर और 12 दिसंबर आंदोलन के पश्चात रायगढ जिले के सैकड़ो सहायक शिक्षक रायपुर बाइक, कार, बस, ट्रेन से आंदोलन मे सम्मिलित हो रहे है और वेतन विसंगति दूर के मांग ज़ब तक दूर नही करते तब तक हड़ताल वापसी नही करने का मूड बना लिए है,

Join WhatsApp Group Click Here

सहायक शिक्षकों को मंसा साफ है ज़ब तक वेतन विसंगति दूर नही होता तब तक वो स्कूल का मुख नही देखेंगे सहायक शिक्षकों का कहना है ये आर पार की लड़ाई है हक अधिकार की लड़ाई है सहायक शिक्षक ये भी बताते है की जो सरकार बोली थी

हम उसे ही मांग रहे है ज़ब तक मांग पूरा नही होता वेतन मान मे सुधार नही होता दिनों दिन आंदोलन और भी ज्यादा उग्र होता जाएगा और रायगढ़ जिले के सैकड़ो सहायक शिक्षक साथी रायपुर के बूढ़ा तालाब मे डेरा जमा लेंगे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी द्वारा दी गई है

Scroll to Top