‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना पर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का बयान, कहा प्रदेश में 15 अगस्त से लागू हो सकती है योजना..

शेयर करें...

रायपुर/ प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना जल्द ही लागू होगी. उन्होने कहा कि 15 अगस्त से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना लागू हो सकती है. छग में आधार सीडिंग का काम 95% पूरा हो चुका है.

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना एक जून से देश में लागू हो गई है, इस योजना में कई राज्य शामिल हो चुके हैं, वहीं कई राज्यों में इसके लिए प्रक्रिया जारी है. इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि रोजगार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में पलायन करने वाले गरीब मजदूरों को अपने नजदीक की किसी भी दुकान से राशन कार्ड आसानी से मिल जाएगा.

इस योजना के लागू होने के बाद राशन कार्ड से कहीं भी राशन लेना आसान हो जाएगा. राशन कार्ड किसी भी राज्य को हो और उपभोक्ता किसी भी राज्य से देश में कहीं भी अपना राशन ले सकता है.

Scroll to Top