लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने वाले तीन आरक्षकों को 10 हजार रूपये का इनाम, बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को एसपी अभिषेक मीना कर रहे प्रोत्साहित..

शेयर करें...

रायगढ़// पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सोशल पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था निष्पादन के कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। बीते दिनों सरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहे का कत्ता दिखाकर मोटर सायकल की लूटपाट कर भाग रहे हथियारबंध आरोपी को थाना पुसौर के आरक्षक एवं डॉयल 112 स्टाफ द्वारा निडरतापूर्वक खेत में दौड़ाकर पकड़ा गया था। जिसके लिए थाना पुसौर के दोनों आरक्षकों एवं डॉयल 112 के वाहन चालक का हौसला बढाने एसपी अभिषेक मीना द्वारा नकद राशि का इनाम दिया गया था। इसी दौरान उन्होंने कोसीर क्षेत्र अन्तर्गत लूट के आरोपितों को पकड़ने वाले आरक्षकों को पुरस्कृत करने की घोषणा किया था।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी क्रम में शनिवार को एसपी अभिषेक मीना ने हथियार समेत पकड़ने वाले थाना कोसीर के तीन आरक्षक जीतराम लहरे, नवीन शुक्ला और प्रकाश धीरही को नकद 10,000 रूपये की इनाम राशि से पुरस्कृत कर आगे भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया है।

बता दें कि 26 अगस्त की रात थाना कोसीर क्षेत्रान्तर्गत परसदा बडे मेन रोड पर पल्सर सवार दो आरोपियों द्वारा एयर ‍पिस्टल दिखाकर दो युवकों के साथ लूटपाट किया गया था। जिनको 07 सितंबर को छिंद रोड़ पर ही संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा गया था। जो फिर से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने एयर पिस्टल पकड़े अपने शिकार की तलाश में थे। इन दोनों आरोपियों को इन तीनो आरक्षकों द्वारा थाना लाया गया था। वहीं पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया था। जिसके लिए एसपी मीना ने प्रोत्साहित करते हुए तीनो जवानों को इनाम प्रदान किया गया है।

Scroll to Top