शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया गया. जिसमें दम्पति पखवाड़ा 27 जून 2020 से 10 जुलाई 2020 तक एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई 2020 से 24 जुलाई 2020 तक मनाया गया.

11 जुलाई 2020 को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिला एवं समस्त विकासखण्ड़ों में स्थिरिता पखवाड़ा का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. साथ ही जिला स्तर से प्रचार-प्रसार रथ को जिला कार्यालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उक्त रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार रायगढ़ शहरी एवं समस्त विकासखण्ड़ों में भ्रमण कर जनसंख्या नियत्रंण एवं परिवार कल्याण के बारे में आवश्यक जानकारी लोगों को दी गयी.
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन की अनेक विधियों के सेवा हितग्राहियों को प्रदान की गयी, जिसके तहत परिवार नियोजन की अस्थायी विधियों में पूरे जिले में आई.यू.सी.डी. इन्सरशन 1363 हितग्राहियों को, अन्तरा इन्जेक्शन 380 महिलाओं को प्रथम डोज दिया गया. साथ ही 36577 कंडोम, 8920 माला एन एवं छाया की टेबलेट एवं 915 इमरजेन्सी कान्ट्रासेटिव पिलायी गयी.