रायगढ़: राजस्व अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक , नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि का सर्वे 15 दिनों में पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश..

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने विकासखण्डवार राजस्व मामलों की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय भूमि का सर्वे 15 दिन में कर रिक्त भू-खण्डों की जानकारी जिले के वेबसाईट में अपलोड करने के निर्देश दिए. शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी अतिक्रमित भूमि का सर्वे कर प्रकरण तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर सिंह ने बैठक में पूरे जिले में वितरित नजूल पट्टों की अद्यतन जानकारी ली तथा पुराने नजूल पट्टों जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है उन सभी का नवीनीकरण कर नियमानुसार फ्री होल्ड कर भूमि स्वामी हक प्रदान करने के निर्देश दिए और इसके साथ ही नगरीय आबादी पट्टों के भू-भाटक के पुर्ननिर्धारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत बांटे गये नजूल पट्टों का भी नवीनीकरण करने व निर्धारित शुल्क लेकर उसे फ्री होल्ड करने के निर्देश दिये. यदि पट्टेदारों ने इन पट्टों का प्रयोजन बदलवाते है तो उस पर भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नियमित करने के लिए कहा.

कलेक्टर सिंह ने आगे कहा कि यदि पट्टेदार ने पट्टे की भूमि किसी को अन्य को विक्रय कर दिया है अथवा आबंटित पट्टे के अतिरिक्त अन्य भूमि पर अतिक्रमण किया है तो निर्धारित शुल्क लेकर व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए. उन्होंने ऐसे व्यक्ति जो नियमानुसार अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन नहीं कराते है उनका अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

बैठक में एडीएम राजेन्द्र कुमार कटारा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, तहसीलदार रायगढ़ अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर सीमा पात्रे सहित विडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से अन्य अनुविभागों के एसडीएम, तहसीलदार व आरआई शामिल हुए.

Scroll to Top