रायगढ़: कलेक्टर भीम सिंह ने ली व्यापारिक प्रतिनिधिनियो की बैठक, व्यापारिक प्रतिष्ठानो को ‘मॉस्क नहीं सामान नहीं ‘ की नीति का पालन करने दिए निर्देश..

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने शहर के व्यापारिक प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये सावधानी बरतने वाले नियमों का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने व्यापारिक प्रतिनिधियों से कहा कि अपने दुकान में बैठते समय आप स्वयं भी मॉस्क पहने और आपके दुकानों में आने वाला ग्राहक यदि बिना मॉस्क के आता है तो उसे सामान नहीं दे और दुकान के बाहर ‘मॉस्क नहीं-सामान नहीं ‘ का बोर्ड अवश्य लगावें तथा दुकान के बाहर रस्सी अथवा तार की सीमा बांधकर ग्राहक से दूरी बनाये रखे. कोरोना संक्रमण से बचाव का यह प्रभावी तरीका है. इस नियमों का पालन करने से आप स्वयं अपनी सुरक्षा करेंगे और आपके परिवार के सदस्य तथा पूरा समाज सुरक्षित रहेगा. वर्तमान में कोरोना संक्रमण रोकने के अभियान में एक छोटी सी लापरवाही अत्यंत घातक सिद्ध होगी, एक बार नियंत्रण से बाहर निकलने पर इस पर कोरोना महामारी पर काबू पाना असंभव हो जायेगा.

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर सिंह ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन स्तर पर बहुत से प्रयास किये जा रहे है. जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटीन में रहना अनिवार्य है इन व्यक्तियों की निगरानी नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है जो व्यक्ति होम क्वारेंटीन का उल्लंघन कर रहे है उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज किया जा रहा है.

कलेक्टर सिंह ने व्यापारी प्रतिनिधियों से कहा कि अपनी समस्याये और सुझाव चेम्बर ऑफ कामर्स के माध्यम से रख सकते है. प्रशासन उन सुझावों पर विचार करेगा. बैठक में निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Scroll to Top