शेयर करें...
रायगढ़// आज सुबह जिले के ग्राम पंचायत नंदेली के तालाब में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से लोगो मे डर का माहौल व्यक्त हो गया। प्राप्त सूचना पर पहुची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला और जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आशाराम सिदार, उम्र 40 वर्ष है जो नवागढ़ धर्मजयगढ़ का रहने वाला है व अपने ससुराल नंदेली में पत्नी के साथ रहता था।
ग्रामीणों के अनुसार बीते दिनों आशाराम सिदार अपने किसी परिजन के घर शादी में शिरकत होने के लिए गया था और कल शाम को नशे के हालत में कल शाम अपने घर पहुचा था। जिसके बाद वह अपने घर के सामने स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था और वापस नही लौटा। वही परिजनों द्वारा देर रात तक उसकी खोजबीन की गई मगर वह मिला नहीं। सुबह होते ही गांव के लोगो द्वारा घर के सामने स्थित तालाब में उसकी लाश तैरती दिखी जिसके बाद पुलिस की टीम को सूचना दी गई।

प्राप्त सूचना पर घटना स्थल पहुची पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया और पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया नशे की वजह से मृतक का पानी मे डूबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव के मर्ग पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।