मुंगेली: लालची ठेकेदार के ऊपर फ़र्ज़ी टीडीआर के सम्बंध में नगरपंचायत अध्यक्ष, सीएमओ सहित पार्षदों ने करवाई एफआईआर दर्ज..

शेयर करें...

पथरिया/ यह पूरा मामला नगर पंचायत पथरिया की है जहां पड़ियाईन निवासी ठेकेदार खिलेश्वर साहू ने विभिन्न सरकारी निर्माण कार्यो के लिए फ़र्ज़ी टीडीआर बनवाया था. नगरपंचायत के सीएमओ, अध्यक्ष और पार्षदो को इस हेतु संदेह होने पर उन्होंने संबंधित बैंक में इस हेतु जानकारी ली. जहां ठेकेदार द्वारा भरा गया टीडीआर फर्जी निकला. जिसके बाद नगरपंचायत की टीम ने लालची ठेकेदार खिलेश्वर साहू को इस हेतु जवाब देने दो दिन का समय दिया गया. लेकिन खिलेश्वर साहू द्वारा जवाब नही देने पर नगरपंचायत सीएमओ, नगरपंचायत अध्यक्ष, और पार्षदों ने ठेकेदार खिलेश्वर साहू के खिलाफ शनिवार को एफ आई आर दर्ज करवाया है.

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि निविदा क्रमांक 669/ लो,नि, वि,/न,पं,/2018 पथरिया दिनांक 18/01/2018 को नगर पंचायत पथरिया के द्वारा अधोसरंचना मद अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए निविदा आमंत्रित किया गया था. जिसमे पड़ियाईन के रहवासी ठेकेदार खिलेश्वर साहू द्वारा 10 कार्यो के लिए एस, ओ, आर, दर से कम दर में निविदा भर कर कार्य प्राप्त किया गया. जिसमें ठेकेदार खिलेश्वर साहू के द्वारा प्रस्तुत दर एस, ओ, आर, दर से 10 प्रतिशत से अधिक दर कम होने के कारण कार्यालन पत्र क्रमांक 110/लो,नि, वि,/न, पं,/2018-19 पथरिया दिनांक 26/05/2018 के माध्यम से अंतर की राशि जमा करने हेतु पत्र जारी किया गया. जहां से पथरिया नगर पंचायत में ठेकेदार के द्वारा फर्जी टी,डी, आर,का खेल शुरू किया गया.

बता दे कि वार्ड क्रमांक 09 में राजा मानिकपुरी के घर से मंडी बांधा तक सी सी रोड मरम्मत कार्य के लिए 22.56 लाख स्वीकृत था, जिसके लिए 248160.00का फर्जी टी, डी, आर, वार्ड क्रमांक 11 में हॉस्पिटल से जनक के घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य 20.21लाख स्वीकृत थी जिसके लिए 222310.00लाख का फ़र्ज़ी टीडीआर, वार्ड क्रमांक 11 में शिव मंदिर चौक से राकेश यादव के घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य 20.21 लाख स्वीकृत था जिसके लिए 242520.00 लाख का फर्जी टी, डी, आर, और वार्ड क्रमांक 09 में अटल चौक से परिहार के घर तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य 3.56 लाख स्वीकृत था जिसके लिए 22000.00 का फर्जी टी, डी, आर, सभी टी, डी,आर,की कीमत लगभग 734990 लाख है जिसे फर्जी तरीके से ठेकेदार खिलेश्वर साहू के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा पथरिया में बनाया गया था.

उपरोक्त कार्य समय पर प्रारम्भ नही होने के कारण शासन द्वारा नगर पंचायत के समस्त निर्माण कार्यो को निरस्त कर दिया गया जिसके उपरांत संबंधित ठेकेदार के द्वारा आवेदन कर टी, डी,आर, प्रदाय करने की मांग की गई. जिसमें निकाय द्वारा टी,डी, आर, कॉपी में संदेह होने पर सत्यापन हेतु उपरोक्त कार्यो के लिए अंतर की राशि के रूप में प्रस्तुत टी,डी,आर, को संबंधित बैंक भारतीय स्टेट बैंक पथरिया भेजा गया जिसके परिपालन में बैंक द्वारा सभी टी,डी, आर,का सत्यापन किया गया, जिसमें पाया गया कि सभी टी,डी, आर, ,sbi बैंक शाखा पथरिया से जारी नही किया गया हैं. बल्कि सभी टी,डी, आर,फर्जी तरीके से बनाया गया पाया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए ठेकेदार खिलेश्वर साहू को नगरपंचायत कार्यालय से 12/06/2020 को पत्र जारी कर 2 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया. जिसमें उनके द्वारा दिनाक 15/06/2020 को पत्र प्रस्तुत कर उनके द्वारा टी,डी, आर,मांग हेतु प्रस्तुत आवेदन की प्रति मांगी गई जिसके उपरांत नगर पंचायत पथरिया के द्वारा कार्यालन 16/06/2020 के माध्यम से उनको उपलब्ध कराया गया.जिसके बाद आज दिनांक तक आरोपी ठेकेदार द्वारा द्वारा किसी भी प्रकार का जवाब नगर पंचायत पथरिया में प्रस्तुत नही किया गया है.

लालची ठेकेदार द्वारा जवाब नही देने के बाद शनिवार को नगर पंचायत पथरिया के मुख्य नगर पालिक अधिकारी रमेश पांडेय ,नगर पंचायत के अध्यक्ष गवालदास अनंत ,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि व्यास नारायण द्विवेदी,पार्षद गण पथरिया थाना पहुच कर आरोपी ठेकेदार खिलेश्वर साहू के ऊपर एफ, आई, आर, दर्ज करवाया है.

वही इस संबंध में जब हमने पथरिया नगरपंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सन 2017-18 में अधोसंरचनामद का टेंडर निकाला गया था जिसमें टेंडर ठेकेदार खिलेश्वर साहु को कार्य मिला था. जिसमें उनके द्वारा भरा गया टी,डी, आर फर्जी पाया गया है. जिसके खिलाफ नगर पंचायत पथरिया के द्वारा एफ आई आर दर्ज हेतु आवेदन दिया गया है.

वही नगरपंचायत उपाअध्यक्ष शीतला व्यास नारायण द्विवेदी ने कहा कि पथरिया नगर पंचायत में जिनके द्वारा भी गलत कार्य किया जा रहा है चाहे वह कोई भी हो उन को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.

नगरपंचायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश पांडेय ने कहा कि संबंधित ठेकेदार के टी डी आर जाँच पर फर्जी पाया गया जिसके बाद नगर पंचायत निकाय के द्वारा fir के लिए आवेदन दिया गया है.

यहां यह बताना लाजमी होगा कि पथरिया नगरपंचायत में उच्च राजनीतिक पहुच और पकड़ के चलते पिछले कई वर्षों से सरकारी निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. बड़ी राजनैतिक पकड़ के चलते ठेकेदारों और नगर के अन्य राजनेताओ द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है . जिसके वजह से पथरिया नगरपंचायत विभिन्न निर्माणकार्यो हेतु करोड़ो रूपये शासन से स्वीकृत होने के बाद भी विकास की बाट जोह रहा है और रहवासियो को मुलभुलत सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा है.

लेकिन वर्तमान अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाई होना कही न कही पथरिया को विकास की ओर अग्रसर होने का संकेत दे रहा है. चूंकि देखने वाली बात होगी कि बचे हुए भ्रष्टाचारियो और अवैध निर्माण करने वालो के ऊपर इसी प्रकार लगातार कार्यवाई की जाती है या फिर राजनैतिक पकड़ और पहुच के चलते इनकी करतूत दबे जाती है.

Scroll to Top