मुंगेली: त्रिस्तरीय उप निर्वाचन के लिए रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त..

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2020 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डोंडा, जल्ली, धनगांव (च), खुर्सी के सभी वार्डो के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा तहसीलदार मुंगेली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Join WhatsApp Group Click Here

ग्राम पंचायत सिंघनपुरी, झिरिया, चकला, सारधा, डोंगरीगढ, नथेलापारा के सभी वार्डो के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार लोरमी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है. ग्राम पंचायत कुकुसदा, पंूछेली, कोकडी के सभी वार्डो के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार पथरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है.

जिले के तीनों जनपद पंचायत , मुंगेली, लोरमी तथा पथरिया क्षेत्रों के लिये जहां-जहां पंचायत उप निर्वाचन की तैयारी हेतु निर्वाचक नामावलियाॅ पुनरीक्षित की जा रही है, उसके लिए अपर कलेक्टर मुंगेली को अपीली अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह अधिकारी जनपद पंचायतों के ग्रांम पंचायत क्षेत्रों में त्रुटिरहित निर्वाचक नामावलियां तैयार कियें जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगें.

Scroll to Top