शेयर करें...
मुंगेली// जिले के पेंडाराकापा यादव सामुदायिक भवन में यादव समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहाँ युवा यदुवंशी सेना का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। जिसके बाद अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे युवा यदुवंशी सेना का गठन किया गया इसके साथ ही जिला स्तर पर विभिन्न युवाओ को पदाधिकारियों के रूप में सर्वसहमति से मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में यादव समाज पांचोराज के अध्यक्ष धनीराम यादव ने कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बिना आगे नहीं बढ़ सकता। समाज को आगे बढ़ना है तो शिक्षा पर जोर देते हुए अपने बच्चों को स्कूल भेजना और शिक्षित करना बहुत जरूरी है, तभी समाज और देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने यदुवंशी सेना के गठन के बारे में बताते हुए कहा कि समाज हित और देश हित के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। आज मुंगेली जिले के युवा यादव समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं इसलिए यदुवंशी सेना का गठन किया गया है। जिसमें सर्वसहमति से जिला पदाधिकारियो का पदभार कार्यक्रम संपन्न किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यादव महासमिति पांचोराज के अध्यक्ष धनीराम यादव, संरक्षक धनीराम यादव, सीरिया यादव, रामप्रकाश यादव, सीरिया यादव, रामशरण यादव, उपाध्यक्ष मनोहर यादव, डॉ रमेश यादव, डॉ अजित यादव, डॉ अंकालू यादव, संजय यादव, मिल्लू यादव, सुरेंद्र (लल्ला) यादव सहित बड़ी संख्या में यदुवंशी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में यदुवंशी सेना जिला इकाई के लिए अध्यक्ष संजू यादव, उपाध्यक्ष क्रमशः नीरज यादव मुंगेली, नरेन्द्र यादव कुरसी, विजय यादव गैलुगांव, रितेश यादव करहि, सचिव चंद्रकुमार यादव सारंगपुर, सहचिव जलेश यादव मुंगेली, कोषाध्यक्ष शिवशंकर यादव लोरमी, प्रवक्ता संजय यादव कोहड़िया, मिडिया प्रभारी समीर यादव, कार्यकारणी अध्यक्ष सागर यादव मुंगेली ने पदभार ग्रहण किया।