शेयर करें...
मुंगेली/ कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता मे जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे आज जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक मे कलेक्टर एल्मा ने जिला बाल संरक्षण समिति और एकीकृत बाल संरक्षण इकाई के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होने देखरेख एवं संरक्षण योग्य बालको का संस्थागत संरक्षण एवं फाॅलोअप के संबंध मे जानकारी भी प्राप्त की.

बैठक मे कलेक्टर एल्मा ने कहा कि शून्य से छः वर्ष तक के अनाथ, परितक्त तथा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो के लिए क्रेडल बेबी रिसेप्शन सेंटर (पालना केंद्र) की आवश्यकता है. इस हेतु उन्होने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालो मे के्रडल बेबी रिसेप्शन सेंटर (पालना केंद्र) की स्थापना के निर्देश दिये है.

इस अवसर पर उन्होने किशोर न्याय बोर्ड व बालक कल्याण समिति के लंबित प्रकरणों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणो को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये. बैठक मे उन्होने क्वांरटाईन सेंटरों में देखरेख एवं संरक्षण योग्य बालक पाये जाने की दशा में बालकों को क्वांरटाईन अवधि की समाप्ति पश्चात जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पूनर्वास की कार्यवाही करने और विभिन्न विभागो मे संचालित योजनाओ का लाभ दिलाकर उन्हे विकास की मुख्य धारा मे जोड़ने के निर्देश दिये.
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, सहायक श्रम पदाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.